Mumbai Indians win the match by 49 runs. Shivam Mavi was stumped on the final ball and KKR could only score 146/9 in 20 overs losing the match by 49 runs.he run chase is not going according to plan for the Kolkata Knight Riders. They first lost the openers cheaply and then Dinesh Karthik was sent packing at the wrong time, and Nitish Rana also followed his captain soon after.
मुंबई इंडियन्स ने बुधवार को अबुधाबी में कोलकाता नाइटराइडर्स को 49 रन से हराकर 13वें इंडियन प्रीमियर लीग में अपना खाता खोला। रोहित ने 54 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली जिसमें तीन चौके और छह गगनदायी छक्के शामिल हैं। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। मुंबई ने इन दोनों के महत्वपूर्ण योगदान से पांच विकेट पर 195 रन बनाए। रोहित शर्मा को उनकी लाजवाब पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' करार दिया गया।
#IPL2020 #MIvsKKR #RohitSharma